- + 5कलर
- + 17फोटो
- वीडियो
महिंद्रा स्कॉर्पियो
महिंद्रा स्कॉर्पियो के प्रमुख स्पेसिफिकेशन
इंजन | 2184 सीसी |
पावर | 130 बीएचपी |
टॉर्क | 300 Nm |
सीटिंग कैपेसिटी | 7, 9 |
ड्राइव टाइप | रियर व्हील ड्राइव |
माइलेज | 14.44 किमी/लीटर |
- हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
- क्रूज कंट्रोल
- ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
- प्रमुख विशेषताएं
- टॉप फीचर
महिंद्रा स्कॉर्पियो लेटेस्ट अपडेट
-
14 मई 2025: अप्रैल में महिंद्रा स्कॉर्पियो एसयूवी की 15,500 से ज्यादा यूनिट्स बिकीं, जिसके चलते इसकी मंथली सेल्स में 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है।
-
16 अप्रैल 2025: वित्तीय वर्ष 2025 में महिंद्रा ने स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो एन कार की 1.64 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेचीं।
-
08 अप्रैल 2025: मार्च 2025 में महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो एन की 14,000 से ज्यादा यूनिट्स बेचने में कामयाब हुई।
-
6 मार्च 2025: मार्च 2025 में महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक एसयूवी पर ज्यादातर शहरों में दो महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है।
-
2 मार्च 2025: फरवरी 2025 में महिंद्रा ने स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो एन एसयूवी की कुल 13,000 से ज्यादा यूनिट्स बेचीं, जो कि जनवरी में बिकीं 15,000 यूनिट्स के मुकाबले कम रही।
महिंद्रा स्कॉर्पियो प्राइस
महिंद्रा स्कॉर्पियो की कीमत 13.77 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 17.72 लाख रुपये है। स्कॉर्पियो 4 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें स्कॉर्पियो एस रेनफोर्स्ड बेस मॉडल है और महिंद्रा स्कॉर्पियो एस रेनफोर्स्ड 11 टॉप मॉडल है।
स्कॉर्पियो एस रेनफोर्स्ड(बेस मॉडल)2184 सीसी, मैनु अल, डीजल, 14.44 किमी/लीटर1 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹13.77 लाख* | ||
स्कॉर्पियो एस रेनफोर्स्ड 9 सीटर2184 सीसी, मैनुअल, डीजल, 14.44 किमी/लीटर1 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹14 लाख* | ||
टॉप सेलिंग स्कॉर्पियो एस रेनफोर्स्ड 112184 सीसी, मैनुअल, डीजल, 14.44 किमी/लीटर1 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹17.72 लाख* | ||
स्कॉर्पियो एस 11 7सीसी(टॉप मॉडल)2184 सीसी, मैनुअल, डीजल, 14.44 किमी/लीटर1 महीने का वेटिंग पीरियड | ₹17.72 लाख* |
महिंद्रा स्कॉर्पियो रिव्यू
Overview
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक भारत में सबसे बड़ी और काफी रग्ड एसयूवी कार में से एक है। इसकी कीमत 13.62 लाख रुपये से लेकर 17.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। ये लैडर ऑन फ्रेम रियर व्हील ड्राइव एसयूवी है जिसके लुक्स काफी मस्क्यूलर हैं, और इसका केबिन काफी स्पेशियस है। इसके अलावा इसमें इस्तेमाल करने लायक बेसिक फीचर्स ही दिए गए हैं। मार्केट में इसका वैसे तो सीधे तौर पर किसी दूसरी कार से मुकाबला नहीं है, मगर ये हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा और फोक्सवैगन टाइगन का एक रग्ड विकल्प है।
एक्सटीरियर
स्कॉर्पियो एक बड़ी कार है और इसकी रोड प्रजेंस काफी दमदार नजर आती है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप इसे सिटी में ड्राइव कर रहे हैं या हाईवे पर, आपको हमेशा लोग नोटिस करेंगे। स्कॉर्पियो एन के कंपेरिजन में ये ऊंची है जिससे इसका रोड प्रजेंस काफी शानदार नजर आता है।
इसके लुक्स और साइज की बदौलत लोग आपकी कार से दूर ही रहना पसंद करेंगे। इस कार का ना केवल रोड प्रजेंस अच्छा है, बल्कि इस कार को सड़क पर इतनी इज्जत मिलती है जितनी की इसकी कीमत में आने वाली दूसरी कारों को नहीं मिलती है।
इंटीरियर
स्कॉर्पियो एक बड़ी कार है जिससे इसके केबिन में एंट्री लेना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इसलिए इसके बाहर एक साइड स्टेप दी गई है, जिसकी मदद से जवान लोग तो आराम से चढ़ जाते हैं, मगर बुजुर्ग लोगों को थोड़ी परेशानी आती है।
इसके केबिन में प्लेन बैज थीम दी गई है जिसके साथ डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल पर कुछ वुडन और ग्लॉस ब्लैक एलिमेंट्स भी दिए गए हैं। स्कॉर्पियो एक बॉक्सी और रग्ड कार है और ऐसी कारों में इसी तरह के इंटीरियर की उम्मीद की जा सकती है जिसमें औल्ड और रेट्रो डिजाइन देखने को मिलता है। हालांकि ये चीज बुरी नहीं है, क्योंकि इसका केबिन इसके एक्सटीरियर से आराम से मैच कर जाता है।
यहां तक कि इसके केबिन में मैटेरियल्स की क्वालिटी भी कुछ हद तक अच्छी है। डैशबोर्ड के टॉप पर इस्तेमाल किया गया प्लास्टिक स्क्रैची महसूस नहीं होता है और डैशबोर्ड का बाकी हिस्सा टेक्सचर्ड मैटेरियल से तैयार हुआ है जो छूने में अच्छे लगते हैं। यहां तक कि इसके स्टीयरिंग व्हील और सेंटर कंसोल पर दिए गए बटन काफी सॉलिड है।
हालांकि इसमें दो चीजें बेहतर हो सकती थी। पहली तो ये कि इसके केबिन में सॉफ्ट टच पैडिंग का ज्यादा इस्तेमाल नहीं हुआ है, वहीं इस कार में आप प्रीमियम मैटेरियल्स की उम्मीद ना करें। इसके डोर पैड्स पर पैडिंग दे दी जाती तो ज्यादा अच्छा होता। दूसरी चीज ये कि इसमें दिए गए इनसाइड डोर हैंडल्स अच्छे मैटेरियल्स से नहीं बने हैं और काफी हल्के लगते हैं। इन दो चीजों पर कंपनी को फोकस रखना चाहिए था और इससे केबिन एक्सपीरियंस पर बुरा असर पड़ता है।
फ्रंट सीट्स की बात करें तो ये काफी कंफर्टेबल और स्पेशियस है और इनसे अच्छा अंडरथाई सपोर्ट मिलता है। कार ऊंची होने के कारण जब आप इसकी ड्राइवर सीट पर बैठते हैं तो आपको काफी कमांडिंग पोजिशन मिलती है। इसके अलावा ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के लिए अलग अलग आर्मरेस्ट दिए गए हैं।
हालांकि, आपको इन सीटों पर खराब सड़कों पर ड्राइव करते वक्त मूवमेंट महसूस होता है। इसके अलावा इसमें मैनुअल हाइट एडजस्टमेंट का फीचर दिया गया है और इसके डोर और सीट काफी पास है, इसलिए एडजस्टमेंट लेवल करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है और यदि आप ध्यान नहीं देंगे तो आपके हाथ में चोट लग सकती है।
फीचर
स्कॉर्पियो क्लासिक की फीचर लिस्ट ज्यादा लंबी नहीं है और इसमें आपको रोजाना के इस्तेमाल के लिए बेसिक फीचर्स ही मिलेंगे। इसके डैशबोर्ड के सेंटर में एक 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसको आप जब पहली बार इस्तेमाल में लेंगे तो आपको लगेगा कि ये कोई बाजार से लगाया गया एंड्रॉयड पर चलने वाला टेबलेट है।
इसकी स्क्रीन काफी स्मूद तरीके से काम करती है जो थोड़ी बहुत अटकती है और ये उतनी फुर्तिली और रिस्पॉन्सिव नहीं है। इसकी स्क्रीन एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट नहीं करती है, मगर ये ब्लूटूथ और स्क्रीन मिररिंग को सपोर्ट करती है जिससे आप म्यूजिक या नेविगेशन रन कर सकते हैं। इस कार में एक बेहतर इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाता तो और बेहतर हो सकता था।
इसकी फीचर लिस्ट आपको भले ही बड़ी ना लगे, मगर इस एसयूवी कार का मकसद फंक्शनैलिटी है ना कि सुविधा और इसमें ज्यादा फीचर्स की उम्मीद भी नहीं की जा सकती है। हालांकि स्कॉर्पियो क्लासिक की प्रैक्टिकैलिटी थोड़ी और बेहतर हो सकती थी।
प्रैक्टिकैलिटी और चार्जिंग ऑप्शंस
इसके फ्रंट डोर पर बॉटल होल्डर्स नहीं दिए गए हैं और इसमें छोटा सा ही ग्लवबॉक्स दिया गया है। इसके सेंटर कंसाल में दो कपहोल्डर्स, फोन रखने के लिए एंटी स्लिप पैड और गियर लिवर के पीछे चाबी रखने के लिए ट्रे दी गई है।
इसमें सेकंड रो पैसेंजर्स के लिए डोर पर बॉटल होल्डर्स, सीट बैक पॉकेट्स और रियर एसी वेंट्स के नीचे दो कपहोल्डर्स दिए गए हैं। मगर ये कपहोल्डर्स झुके हुए हैं, इसलिए आप यहां कुछ रख नहीं सकते और इसमें लिड भी नहीं दी गई है। इसके अलावा इसकी थर्ड रो में कोई स्टोरेज ऑप्शन नहीं दिया गया है।
इसमें चार्जिंग ऑप्शंस भी बेहतर हो सकते थे। इसके फ्रंट में 12 वोल्ट का सॉकेट और यूएसबी टाइप ए पोर्ट दिया गया है। इसकी सेकंड और थर्ड रो पर कोई चार्जिग ऑप्शन नहीं दिया गया है।
सेकंड रो सीट
इसकी सेकंड रो की बेंच सीट सोफे जैसी लगती है। इसकी कुशनिंग सॉफ्ट है और यहां काफी हेडरूम, नीरूम और लेगरूम स्पेस दिया गया है। इसका सबसे अच्छा पार्ट अंडरथाई सपोर्ट है जो काफी अच्छा है और पैसेंजर्स को कंफर्टेबल रखता है।
स्कॉर्पियो क्लासिक काफी चौड़ी है और इसमें सेकंड रो पर तीन पैसेंजर्स के लिए अच्छा स्पेस दिया गया है और इसकी सीटों पर व्हाइट अपहोल्स्ट्री दी गई है। बड़ी विंडोज और सीट हाइट के कारण आपको बाहर की अच्छी विजिबिलिटी मिलती है।
यहां केवल एक ही दिक्कत है जो कि सेंट्रल आर्मरेस्ट है। ये आर्मरेस्ट काफी नीचे मौजूद है और जब आप इसे खींचते हैं तो आप इसपर ठीक से हाथ नहीं रख पाते हैं, जिससे आपको कंफर्ट महसूस नहीं होता है। इसके अलावा सेकंड रो पर आपको और कोई समस्या नजर नहीं आएगी और आप कंफर्टेबल रहेंगे।
थर्ड रो सीट्स
दूसरी तरफ इसकी थर्ड रो उतनी अच्छी नहीं है। ये साइड फेसिंग सीटें हैं जो कि छोटी है और आप यहां बैठना नहीं चाहेंगे, क्योंकि आपको कंफर्ट नहीं मिलेगा। इसके अलावा इसकी थर्ड रो पर सीटबेल्ट्स भी नहीं दी गई है, जिससे यहां बैठना सेफ साबित नहीं होता है।
हमारी राय में जब आपके पास कोई विकल्प ना हो तभी इन सीटों का इस्तेमाल करें और इन्हें कम दूरी के लिए ही काम में लें।
हालांकि, महिंद्रा ने स्कॉर्पियो क्लासिक में फ्रंट फेसिंग थर्ड रो सीट और 9 सीटर कॉन्फिग्रेशन का ऑप्शन भी दिया है, ऐसे में आप अपनी बड़ी फैमिली के लिए इन्हें चुन सकते हैं।
सुरक्षा
इसकी फीचर लिस्ट की तरह सेफ्टी फीचर लिस्ट भी बेसिक है। इसमें ड्युअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं।
ग्लोबल एनकैप की ओर से साल 2016 में इसका क्रैश टेस्ट किया गया था, जिसमें इसे 0 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी। ऐसे में महिंद्रा को स्कॉर्पियो क्लासिक की सेफ्टी बढ़ानी चाहिए क्योंकि ये काफी पॉपुलर एसयूवी है।
बूट स्पेस
स्कॉर्पियो में आपको सामान रखने के लिए काफी सारा स्पेस मिल जाएगा। थर्ड रो की सीट को उठाने के बाद आप आराम से इसमें एक छोटा, एक मीडियम और एक बड़ा सूटकेस रख सकते हैं और इसके बाद भी कुछ सॉफ्ट बैग्स रखने के लिए जगह बच जाती है।
यदि आपके पास इससे भी ज्यादा सूटकेस हैं या फिर आप स्कॉर्पियो को ट्रांसपोर्ट के काम में इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप सेकंड रो की सीटों को भी पूरी तरह से फोल्ड कर सकते हैं, जिसके बाद यहां भी सामान रखा जा सकता है।
परफॉरमेंस
स्कॉर्पियो क्लासिक इस मोर्चे पर काफी अच्छी है और शिकायत का मौका नहीं देती है। इसमें पावरफुल 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
आपको सिटी में इस कार में पावर की बिल्कुल कमी महसूस नहीं होगी और आप आसानी से किसी भी व्हीकल को ओवरटेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप सिटी के अंदर इस कार को दूसरे और तीसरे गियर पर आराम से चला सकते हैं। हाईवे पर भी आपको पावर की कोई कमी महसूस नहीं होगी और आप तेजी से ओवरटेक कर सकते हैं।
जब आप स्कॉर्पियो क्लासिक को टूटी हुई या फिर रेतिली सड़क पर ड्राइव करते हैं तो आप इसकी पावर के मजे ले सकते हैं। ये लैडर ऑन फ्रेम एसयूवी कार कैसे भी रास्तों पर आराम से ड्राइव की जा सकती है। मगर ध्यान रहे कि इसमें 4 व्हील ड्राइव नहीं दिया गया है तो इसके साथ ज्यादा एडवेंचर के बारे में ना सोचें।
सिटी में इस कार को ड्राइव करते हुए दो चीजें आपको ध्यान में रखनी होगी और खासतौर से ट्रैफिक और कम स्पीड में। पहला तो इसका क्लच है जो कि काफी हार्ड है और इसे बहुत ज्यादा दबाना पड़ता है। ट्रैफिक में बार बार क्लच दबाने से आपके घुटनों में दर्द हो सकता है। दूसरी चीज इसका स्टीयरिंग व्हील है जो कि कम स्पीड में हार्ड महसूस होते हैं और टर्न लेते वक्त आपको ज्यादा जोर लगाना पड़ता है। इसके अलावा स्कॉर्पियो का ड्राइविंग एक्सपीरियंस आपको अच्छा ही लगेगा।
राइड और हैंडलिंग
दूसरी तरफ इसकी राइड और हैंडलिंग से आप कुछ ज्यादा की उम्मीद करेंगे। हालांकि, ये इस मोर्चे पर पहले से बेहतर हुई है मगर अब भी इसमें कुछ इंप्रूववमेंट की जरूरत महसूस होती है। भले ही आप इसे सिटी में ड्राइव कर रहे हो या फिर हाईवे पर, आपको सड़क के क्रैक्स और उबड़ खाबड़ रास्तों से आने वाले झटके महसूस होंगे। हालांकि, ऐसा भी नहीं है कि आप पूरी तरह से अनकंफर्टेबल हो जाते हैं, मगर ये चीजें महसूस होती है।
शहर में टूटी फूटी सड़कों पर इसके सस्पेंशन जर्क को सोख लेते हैं और कुछ मूवमेंट केबिन के अंदर भी महसूस होता है। केबिन में ड्राइवर और पैसेंजर हिलते डुलते रहते हैं, जिसके कारण वो अनकंफर्टेबल हो जाते हैं।
हाईवे पर जब आप एकदम से लेन बदलते हैं तो एक भारी बॉडी रोल होता है, जो पैसेंजर के कंफर्ट को कम कर देता है। कुल मिलाकर स्कॉर्पियो क्लासिक की राइड क्वालिटी और हैंडलिंग थोड़ी बेहतर हो सकती थी।
निष्कर्ष
किसी दूसरी एसयूवी के बजाए स्कॉर्पियो क्लासिक को चुनना दिल का फैसला है दिमाग का नहीं। यदि आपको एक अच्छे रोड प्रजेंस वाली कार चाहिए जो पावरफुल और दमदार हो तो आपके लिए स्कॉर्पियो क्लासिक काफी अच्छी रहेगी।
मगर रोड प्रजेंस आपके लिए जरूरी नहीं है और एक कार में कंफर्ट, अच्छे फीचर और अच्छी सेफ्टी चाहिए तो आपको ये सब चीजें महिंद्रा स्कॉर्पियो एन में मिल जाएगी, और आप इसके मिड वेरिएंट्स ले सकते हैं। इस कार से आप और आपकी फैमिली दोनों ही संतुष्ट रहेंगे।
महिंद्रा स्कॉर्पियो की खूबियां और खामियां
पसंद की जाने वाली चीज़े
- भरोसेमंद और अच्छा सर्विस नेटवर्क
- रग्ड ट्रेडिशनल एसयूवी लुक
- पहले से बेहतर ड्राइविंग और हैंडलिंग
नापसंद की जानें वाली चीज़ें
- खराब इंटीरियर क्वालिटी और फिट एवं फिनिशिंग
- छोटी फीचर लिस्ट
- ऑटोमैटिक या 4x4 का ऑप्शन नहीं

महिंद्रा स्कॉर्पियो कंपेरिजन
![]() Rs.13.77 - 17.72 लाख* | ![]() Rs.13.99 - 25.42 लाख* | ![]() Rs.9.70 - 10.93 लाख* | ![]() Rs.11.50 - 17.62 लाख* | ![]() Rs.14.49 - 25.14 लाख* | ![]() Rs.12.99 - 23.39 लाख* | ![]() Rs.11.11 - 20.50 लाख* | ![]() Rs.11.42 - 20.68 लाख* |
रेटिंग1K रिव्यूज | रेटिंग812 रिव्यूज | रेटिंग317 रिव्यूज | रेटिंग1.4K रिव्यूज | रेटिंग1.1K रिव्यूज | रेटिंग476 रिव्यूज | रेटिंग404 रिव्यूज | रेटिंग571 रिव्यूज |
ट्रांसमिशनमैनुअल | ट्रांसमिशनमैनुअल / ऑटोमेटिक | ट्रांसमिशनमैनुअल | ट्रांसमिशनऑटोमेटिक / मैनुअल | ट्रांसमिशनमैनुअल / ऑटोमेटिक | ट्रांसमिशनमैनुअल / ऑटोमेटिक | ट्रांसमिशनमैनुअल / ऑटोमेटिक | ट्रांसमिशनमैनुअल / ऑटोमेटिक |
इंजन2184 सीसी | इंजन1997 सीसी - 2198 सीसी | इंजन1493 सीसी | इंजन1497 सीसी - 2184 सीसी | इंजन1999 सीसी - 2198 सीसी | इंजन1997 सीसी - 2184 सीसी | इंजन1482 सीसी - 1497 सीसी | इंजन1462 सीसी - 1490 सीसी |
फ्यूल टाइपडीजल | फ्यूल टाइपडीजल / पेट्रोल | फ्यूल टाइपडीजल | फ्यूल टाइपडीजल / पेट्रोल | फ्यूल टाइपडीजल / पेट्रोल | फ्यूल टाइपडीजल / पेट्रोल | फ्यूल टाइपडीजल / पेट्रोल | फ्यूल टाइपपेट्रोल / सीएनजी |
पावर130 बीएचपी | पावर130 - 200 बीएचपी | पावर74.96 बीएचपी | पावर116.93 - 150.19 बीएचपी | पावर152 - 197 बीएचपी | पावर150 - 174 बीएचपी | पावर113.18 - 157.57 बीएचपी | पावर87 - 101.64 बीएचपी |
माइलेज14.44 किमी/लीटर | माइलेज12.12 से 15.94 किमी/लीटर | माइलेज16 किमी/लीटर | माइलेज8 किमी/लीटर | माइलेज17 किमी/लीटर | माइलेज12.4 से 15.2 किमी/लीटर | माइलेज17.4 से 21.8 किमी/लीटर | माइलेज19.38 से 27.97 किमी/लीटर |
बूट स्पेस460 Litres | बूट स्पेस460 Litres | बूट स्पेस370 Litres | बूट स्पेस- | बूट स्पेस240 Litres | बूट स्पेस- | बूट स्पेस- | बूट स्पेस373 Litres |
एयरबैग2 | एयरबैग2-6 | एयरबैग2 | एयरबैग2 | एयरबैग2-7 | एयरबैग6 | एयरबैग6 | एयरबैग6 |
वर्तमान में देख रहे हैं | स्कॉर्पियो vs स्कॉर्पियो एन | स्कॉर्पियो vs बोलेरो | स्कॉर्पियो vs थार | स्कॉर्पियो vs एक्सयूवी700 | स्कॉर्पियो vs थार रॉक्स | स्कॉर्पियो vs क्रेटा | स्कॉर्पियो vs ग्रैंड विटारा |
महिंद्रा स्कॉर्पियो न्यूज
- नई न्यूज़
- रोड टेस्ट